Kanyakubj Brahmins

Help Desk

महत्वपूर्ण - कृपया ध्यान दें

कोरोना महामारी के चलते सभी अस्पतालों में दिन-प्रतिदिन का काम प्रभावित हुआ है। कोरोना के चलते प्राइवेट क्लिनिक्स भी लगभग बंद हैं। इस कारण मेडिकल परामर्श मिलना कठिन हो गया है।

पूरे उत्तर प्रदेश में और विशेषकर लखनऊ में कोरोना के मरीजों की संख्या बहुत तेज़ी से बढ़ रही है। अतः कोरोना सेंटर्स में केवल वही मरीज भर्ती हो रहे हैं जिन्हे एडवांस मेडिकल सपोर्ट की आवश्यकता होती है। जिन मरीजों में रोग के लक्षण न्यून होते हैं उन्हें घर रह कर क्वारेंटीन रह कर इलाज करने की सलाह दी जा रही है।

ऐसे में जनसाधारण को चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध करने हेतु ‘अखिल भारतीय श्री कान्यकुब्ज प्रतिनिधि सभा’ के मेडिकल सेल के स्पेशलिस् ने टेलीफोन के माध्यम से अपनी सेवाएँ देने का निश्चय किया है। नीचे विशेषज्ञतावार सूची दी गई है। परामर्श के इच्छुक लोग विशेषज्ञों के मोबाइल नंबर पर नियत समय पर ही फोन कर उनसे परामर्श प्राप्त कर सकते हैं।

अखिल भारतीय श्री कान्यकुब्ज प्रतिनिधि सभामेडिकल विशेषज्ञ पैनल

क्रम

चिकित्सक का नाम

विशेषज्ञता

परामर्श का समय

मोबाइल न॰

1

डा के एन शुक्ल

फ़िज़ीशियन

5PM - 6PM

9415278060

2

डा ए पी दुबे

हृदय रोग विशेषज्ञ

5PM - 6PM

9415002004

3

डॉ अनामिका शुक्ल

स्त्री रोग विशेषज्ञ

7PM - 8PM

9415020928

4

डा डी एस शुक्ल

सर्जन

5PM - 6PM

7007429802

5

डा परेश शुक्ल

सर्जन

7PM - 8PM

9415317145

6

डा के एन शुक्ल

डायबिटीज़ विशेषज्ञ

5PM - 6PM

9415278060

7

डा आर के मिश्रा

हड्डी रोग विशेषज्ञ

5PM - 6PM

9415012333

8

डा वी के मिश्रा

नेत्र विशेषज्ञ

5PM - 6PM

9415020426

9

डा अनुराग दीक्षित

आयुर्वेद एवं पंच-कर्म-

5PM - 6PM

9415335166

10

डा सुप्रिया दीक्षित

आयर्वेदिक फ़िज़ीशियन

5PM - 6PM

9369336772

11

डा इन्दुजा दीक्षित, M.Sc., Ph.D.

Nutritionist

5PM - 6PM

8960707533

12

डा विनय मिश्रा

फेफड़ा एवं टी बी विशेषज्ञ

5PM - 6PM

9415463098

13

डा हर्षवर्धन   

दंत विशेषज्ञ

11AM - 5PM

7800929660

 विशेष - चिकित्सक अपने निजी समय से समय निकाल कर परामर्श देने को प्रस्तुत हुए हैं। अतः कृपया दिये निर्धारित समय के अलावा फोन करने का कष्ट न करें।