Kanyakubj Brahmins
कार्यकारिणी बैठक 2015
दिनांक 17 मई 2015 को “अखिल भारतीय श्री कान्यकुब्ज प्रतिनिधि सभा की कार्यकारिणी की बैठक डा डी॰ एस॰ शुक्ल के इन्दिरा नगर स्थित आवास पर हुई। बहुत दिनों के बाद कार्यकारिणी के सभी सदस्य (हरेन्द्र जी जो शहर के बाहर थे, को छोड़) मीटिंग में उपस्थित हुए।
मीटिंग में महासचिव जी ने ‘होली मिलन समारोह’ के व्यय का ब्योरा अध्यक्ष जी को प्रस्तुत किया।
मीटिंग में महासचिव जी ने, जो श्री ए॰ के॰ त्रिपाठी जी के साथ सभा के वित्तीय प्रबंधन के अलावा ‘कान्यकुज-वाणी’ पत्रिका का भी वित्तीय प्रबंधन देख रहे थे, ने अधिक व्यस्तता के चलते ‘वाणी’ के वित्तीय प्रबंधन का कार्य स्वयं की जगह किसी और को सौपने का प्रस्ताव रखा। सभा के अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री डी॰ के॰ त्रिवेदी जी ने उनकी परिस्थितियों का संज्ञान लेते हुए उन्हें मुक्त करने को सहमत हुए। पूरी कार्यकारिणी ने महासचिव जी के दायित्व निर्वहन कि प्रशंसा की और आगे भी मार्ग-दर्शन करते रहने का अनुरोध किया।
पूरी कार्यकारिणी ने एकमत हो कर ‘कान्यकुब्ज वाणी’ के वित्तीय प्रबंधन में उपाध्यक्ष डा आर॰ के॰ मिश्रा(विख्यात आथों-सर्जन) के नाम का अनुमोदन किया। परिणाम स्वरूप अब से ‘अखिल भारतीय श्री कान्यकुब्ज प्रतिनिधि सभा’ का प्रबंधन महासचिव श्री उपेंद्र मिश्र व कोषाध्यक्ष श्री ए॰ के॰ त्रिपाठी देखेंगे तथा ‘कान्यकुब्ज-वाणी’ के वित्तीय प्रबंधन का दायित्व तात्कालिक प्रभाव से उपाध्यक्ष डा आर॰ के॰ मिश्र व कोषाध्यक्ष श्री ए॰ के॰ त्रिपाठी जी की देखरेख में होगा।
दीपावली मिलन समारोह जो कि कान्यकुब्ज सभा की महिला विंग द्वारा प्रायोजित होना था, वित्तीय संसाधनों की कमी के चलते फिलहाल के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया गया।
इसी बैठक में सभा के अति सक्रिय सदस्य व रेवेन्यू बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री आर॰ पी॰ अवस्थी को सभी ने एक स्वर से कार्यकारिणी में सम्मिलित करने की मांग को देखते हुए, महासचिव ने अपने विशेषाधिकार का उपयोग करते हुए श्री आर॰ पी॰ अवस्थी को कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में नामित कर दिया। सभी ने श्री अवस्थी को कार्यकारिणी के नए सदस्य के रूप में श्री अवस्थी का स्वागत किया और बधाई दी।
श्री आर॰ पी॰ अवस्थी जी ने अगली कार्यकारिणी की बैठक स्वयं के आवास पर रखने का आग्रह किया जिसे स्वीकार कर लिया गया।
बैठक माननीय अध्यक्ष जी और महासचिव जी के प्रति धन्यवाद ज्ञापन के साथ सम्पन्न हुई।