Kanyakubj Brahmins
सभा समाचार
दिनांक 8 अगस्त 2015 को ‘कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज जयपुर, राजस्थान’ के महा-सचिव डा विजय मिश्रा का लखनऊ आगमन हुआ. डा मिश्रा जयपुर में लखनऊ में ‘स्वच्छ गंगा परियोजना’ की अनुपूरक संस्था ‘आदिगंगा-गोमती सफाई परियोजना’ कार्यक्रम में भाग लेने पधारे थे. डा विजय मिश्रा ने राजस्थान या अन्य राज्यों में बसे कान्यकुब्ज लोगों के बच्चों में विवाह आदि की कठिनाइयों को देखते हुए ‘अखिल भारतीय कान्यकुब्ज ब्राह्मण’ की स्थापना करी. इसका एक उद्देश्य राजस्थान व अन्य राज्यों में बिखरे हुए कान्यकुब्ज ब्राह्मणों को एक मंच पर लाना भी था. वर्तमान में इस संस्था के साथ सारे भारत के कान्यकुब्ज ब्राह्मण जुड़े हैं. इस सभा ने अपना एक <www.kaanyakubjbrahman.org>नाम से एक वेब-साईट भी लांच करी है.