Kanyakubj Brahmins

Important Story on Narak Chaudas (Deepawali)

नरक –चौदस

आदि कल से भारत में अच्छाई पर बुरे की जित का विशेष महत्त्व रहा है। सभी ऐसी घटनाएँ जिसमे सत ने असत पर विजयी प्राप्त करी उस दिन को एक प्रतीक रूप में उत्सव या त्योहार के रूप में मनाया जाता है। नरक चौदस की प्रचलित कथा के अनुसार आज के रोज भागवान श्री कृष्ण ने नरकासुर नामक राक्षस को मारा था। कृष्ण के उस दृष्टी-दलन की स्मृति में नरक-चौदस मनाई जाती है। इस रोज घर की साफ सफाई करने का महत्व है।

पूरी रिपोर्ट यहां देखें